________________
5
उत्तर : भरतादिक क्षेत्रों में जिस-जिस काल में जो-जो मनुष्य हुआ करते हैं, उस उस काल में उन्हीं मनुष्यों के अंगुल का नाम आत्मागुल है । इस अंगुल से झारी, कलश, सिंहासन, छत्र, चमर, मनुष्यों के निवासस्थान, नगर व उद्यानादि का प्रमाण मापा जाता है ।
१७३
प्रपंत किसे कहते है ?
उत्तर : अङ्गुल के वर्ग को प्रतरांगुल कहते हैं, जिसमें लम्बाई एवं चौड़ाई विवक्षित रहती है।
१७२. प्रश्न : घनांगुल किसे कहते हैं ?
उत्तर : अंगुल के धन को घनांगुल कहते हैं, जिसमें लम्बाई, चौड़ाई एवं मोटाई विवक्षित रहती है।
१७३. प्रश्न : कृतयुग्म किसे कहते हैं ?
उत्तर : जिस राशि में ४ का भाग देने पर कुछ भी शेष न रहे, उसे कृतयुग्म कहते हैं। जैसे- १६ में ४ का भाग देने पर कुछ भी शेष नहीं रहता ।
१७४. प्रश्न: बादरयुग्म किसे कहते हैं ?
उसे
उत्तर: जिस राशि में ४ का भाग देने पर २ शेष रहे, बादरयुग्म कहते हैं । १४ में ४ का भाग देने पर २ शेष रहते हैं।
(१८)