________________
व्यन्तर देव निवास करते हैं ।
७४. प्रश्न : व्यन्तर देवों की आयु कितनी होती है ?
उत्तर : व्यन्तर देवों की उत्कृष्ट आयु एक पल्य प्रमाण, मध्यम आयु असंख्यात वर्ष प्रमाण और जघन्य आयु दस हजार वर्ष प्रमाण होती है ।
७५. प्रश्न : व्यन्तर देवों के अवधिज्ञान का क्षेत्र कितना है ?
उत्तर : दस हजार वर्ष प्रमाण आयु वाले व्यन्तर देवों के अविधिज्ञान का विषय ऊपर और नीचे जघन्य ५ कोस तथा
1
उत्कृष्ट ५० कोस प्रमाण है । पल्योपम प्रमाण आयुवाले व्यन्तरदेव अवधिज्ञान से नीचे और ऊपर एक-एक लाख योजन प्रमाण देखते हैं ।
७६. प्रश्न: व्यन्तर देवों में कितना सामर्थ्य होता है ?
उत्तर : दस हजार वर्ष प्रमाण आयु वाला प्रत्येक व्यन्तर देव एक सौ मनुष्यों को मारने एवं पालन करने में समर्थ होता है। वह देव अपनी शक्ति से एक सौ पचास धनुष प्रमाण विस्तार एवं बाहल्य से युक्त क्षेत्र को उखाड़ कर अन्यत्र रख सकता है। एक पल्य प्रमाण आयु वाला व्यन्तर देव अपनी भुजाओं से छह खण्डों को उलटने में समर्थ है और उनमें स्थित मनुष्यों को मारने तथा
(४)