________________
+
१००. प्रश्न: अढ़ाई वर्ष में एक अधिक मास की उपलब्धि कैसे होती है ?
उत्तर : सूर्यगमन की १८४ गलियाँ हैं। एक गली से दूसरी गली दो-दो योजन ( ८००० मील) की दूरी पर है। एक गली से दूसरी गली में प्रवेश करता हुआ सूर्य उस मध्य के को यो अ
को पार करता हुआ जाता है। इन पूरे अन्तरालों को पार करने का काल १२ दिन है, क्योंकि उसका एक दिन में एक अन्तराल पार करने का काल एक मुहूर्त ( ४८ मिनट) है, अतः एक दिन में एक मुहूर्त की तीस दिन में (एक मास में) ३० मुहूर्त अर्थात् एक दिन की, बारह मास में १२ दिन की, अढ़ाई वर्ष में ३० दिन (एक मास) की और ५ वर्ष स्वरूप एक युग में दो मास की वृद्धि होती है ।
1
१०१. प्रश्न : ज्योतिषी देवों की जघन्य एवं उत्कृष्ट आयु कितनी है ?
उत्तर : ज्योतिषी देवों की जघन्य आयु पल्य के आठवें भाग प्रमाण और उत्कृष्ट आयु पल्योपम से कुछ अधिक है। चन्द्रमा की उत्कृष्ट आयु एक लाख वर्ष अधिक एक पल्य, शुक्र की वर्ष अधिक एक पल्य गुरु की एक पल्य, सूर्य की एक हजार वर्ष अधिक एक पल्य, बुध, मंगल और शनि की आधा-आधा पल्य है।
"
(६१)