________________
272
Dr. Charlotte Krause : Her Life & Literature
ऐसे विचारों से हमारे मन में यह प्रश्न उत्पन्न होता है कि ऐसा समय कब आएगा जब कि हमारी आशाओं का अनुसरण करके, उपर्युक्त समस्त ज्ञाति या जातिबन्धन के हानिकारक प्रभावों से मुक्त होकर और अन्धश्रद्धा व संकुचितता के अनिष्ट प्रभावों से छूट कर तीर्थङ्कर द्वारा उपदिष्ट प्राचीन धर्म में फिर से जीवनशक्ति प्रदान करेगी। सन्दर्भ 1. ब्रिटिश गवर्नमेण्ट ( British Government ) के अनुसार प्रति दस वर्ष में जो
मनुष्यों की संख्या गिनी जाती है, उसे मनुष्य-गणना कहते हैं।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org