Book Title: Charlotte Krause her Life and Literature
Author(s): Shreeprakash Pandey
Publisher: Parshwanath Vidyapith

Previous | Next

Page 666
________________ Appendix हर्टेलवर्यस्य गुरोः सुशिष्या मा भारतं प्राप्य विजयेन्द्रसूरिम् । उपास्य तं ज्ञाननिधिं वरेण्या दीक्षामगृहणाद् जिनधर्मनिष्ठाम् ॥ २ ॥ वे डॉ॰ जॉन हर्टेल की सुशिष्या थीं । उन्होंने भारत में आकर जैन आचार्य श्री विजयेन्द्र सूरि से जैन-धर्म की दीक्षा ली ॥ २ ॥ जैनस्य धर्मस्य प्रचारकार्ये अहर्निशे सा सततं प्रवृत्ता । साऽयापयत् सात्विक जीवनं स्वं साध्वी सती भोग विरक्तभावा ॥ ३ ॥ डॉ. क्राउज़े जैन-धर्म के प्रचार कार्य में दिन-रात लगी रहती थीं । उन्होंने अपना सात्त्विक जीवन बिताया। वे सांसारिक भोग-विलासों से दूर रहती थीं और उन्होंने एक सती- साध्वी का जीवन बिताया ॥ ३ ॥ श्रद्धा तपस्त्याग सुमूर्तिरेषा नित्यं सुशास्त्राध्ययने शिक्षाविभागे तु निदेशिका सा प्रवृत्ता । शिक्षाप्रसारे व्यदधात् प्रयत्नान् ॥ ४ Jain Education International सुश्री सुभद्रा देवी श्रद्धा, तप और त्याग की मूर्ति थीं । वे सदा शास्त्रों के अध्ययन में लगी रहती थीं । वे सिंधिया शासन में शिक्षा विभाग में उपशिक्षा के निदेशक के पद पर कार्यरत रहीं और शिक्षा - प्रसार में विशेष योगदान किया ॥ ४ ॥ स्वशास्त्रज्ञानेन बुधान् प्रसाद्य 621 स्वसत्त्ववृत्त्या कलुषं प्रमार्ण्य । त्यागेन योगेन गुणेन भक्त्या लेभे सती लोकसमादरं सा ॥ ५ ॥ सुश्री सुभद्रा देवी ने अपने शास्त्रीय ज्ञान से विद्वानों को प्रसन्न कर दिया था। उन्होंने अपने सात्त्विक भावों से अपने पापों को धो दिया था । उन्होंने अपने त्याग, योग-साधना, गुणों और अभिभाव से सभी लोगों का आदर प्राप्त किया था ।। ५ ।। For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 664 665 666 667 668 669 670 671 672 673 674