________________
2,0%
भगवती सूत्र - श. ५ उ ८ जीवों की हानि और वृद्धि
१२ उत्तर - गोयमा ! जीवा णो सोवचयाः णो सावचया, णो सोवचय-सावचया, णिश्वचय- णिरवचया, एगिंदिया तईयपए, सेसा जीवा चहिं परहिं भाणियव्वा ।
१३ प्रश्न - सिद्धा णं पुच्छा !
१३ उत्तर - गोयमा ! सिद्धा सोवचया, णो सावचया, णो सोवचयसावचया, णिस्वचय- णिरवचया ।
कठिन शब्दार्थ - सोवचया - उपचय सहित - वृद्धि सहित, सावचया- अपचय सहित - हानि सहित ।
भावार्थ - १२ प्रश्न - हे भगवन् ! क्या जीव सोपचय ( उपचय सहित ) हैं ? सापचय (अपचय सहित ) हं ? सोपवय सापचय ( उपचय और अपचय सहित ) हैं ? या निरूपचय, निरपचय ( उपचय और अपचय रहित ) हैं ? १२ उत्तर - हे गौतम! जीव सोपचय नहीं हैं, सापचय नहीं हैं, सोपचय सापचय नहीं हैं, परन्तु निरूपचय, निरपचय हैं। एकेंद्रिय जीवों में तीसरा पद (विकल्प) कहना चाहिये । अर्थात् एकेंद्रिय जीव, सोपचयसापचय हैं। बाकी सब जीवों में चारों पद कहना याहिये ।
१३ प्रश्न - हे भगवन् ! क्या सिद्ध भगवान् सोपचय है, सापचय हैं, सोपचय सापचय हैं, या निरूपचय निरपचय हैं ?
१३ उत्तर - हे गौतम ! सिद्ध भगवान् सोपचय हैं. सापचय नहीं हैं, सोपचयापचय भी नहीं हैं। निरूपचयनिरपचय हैं ।
१४ प्रश्न - जीवा णं भंते ! केवइयं कालं णिरुवचय-रिवचया ?
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org