________________
भगवती सूत्र -- श. ५ उ ८ निर्ग्रथी पुत्र अनगार के प्रश्न
तरह नवग्रैवेयक के विषय में जान लेना चाहिए। विजय, वैजयन्त, जयन्त और अपराजित देवों का अवस्थान काल असंख्य हजार वर्षों का है । सर्वार्थसिद्ध विमानवासी देवों का अवस्थान काल पल्योपम के संख्यातवें भाग है । तात्पर्य यह है कि जघन्य एक समय और उत्कृष्ट आवलिका के असंख्य भाग तक ये बढ़ते हैं। और घटते हैं तथा इनका अवस्थान काल तो ऊपर बतला दिया गया हैं ।
१० प्रश्न - सिद्धा णं भंते ! केवइयं कालं वदंति ?
१० उत्तर - गोयमा ! जहणेणं एक्कं समयं उक्कोसेणं अट्ट समया ।
११ प्रश्न - केवइयं कालं अवट्टिया ?
११ उत्तर - गोयमा ! जहणेणं एक्कं समयं, उक्को सेणं छम्मासा |
९०७
भावार्थ - १० प्रश्न - हे भगवन् ! सिद्ध भगवान् कितने समय तक बढ़ते
हैं ?
१० उत्तर - हे गौतम ! जघन्य एक समय और उत्कृष्ट आठ समय तक सिद्ध भगवान् बढ़ते हैं ।
११ प्रश्न - हे भगवन्
! सिद्ध भगवान् कितने काल तक अवस्थित
रहते हैं ?
११ उत्तर - हे गौतम ! जघन्य एक समय और उत्कृष्ट छह मास तक सिद्ध भगवान् अवस्थित रहते हैं ।
Jain Education International
१२ प्रश्न - जीवा णं भंते! किं सोवचया, सावचया, सोवचयसावचया, निस्वचय-निरवचया ?
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org