________________
९१६
.भगवती सूत्र-श. ५ उ. ९ प्रकाश और अन्धकार
३ उत्तर-हंता, गोयमा ! जाव-अंधयारे । ४ प्रश्न-से केणटेणं ?
४ उत्तर-गोयमा ! दिया सुभा पोग्गला, सुभे पोग्गलपरिणामे, राइं असुभा पोग्गला, असुभे पोग्गलपरिणामे से तेणटेणं ।
कठिन शब्दार्थ-उज्जोए-उद्योत-प्रकाश, अंधयारे-अन्धकार ।
भावार्थ-३ प्रश्न-हे भगवन् ! क्या दिन में उद्योत और रात्रि में अग्धकार होता है ?
३ उत्तर-हाँ, गौतम ! दिन में उद्योत और रात्रि में अन्धकार होता
४ प्रश्न-हे भगवन् ! इसका क्या कारण है ?
४ उत्तर-हे गौतम ! दिन में शुभ पुद्गल होते हैं, शुभ पुद्गल परिणाम होता है । रात्रि में अशुभ पुद्गल होते हैं और अशुभ पुद्गल परिणाम होता है। इस कारण से दिन में उद्योत होता है और रात्रि में अन्धकार होता है ।
५ प्रश्न-णेरइयाणं भंते ! किं उज्जोए, अंधयारे ? ५ उत्तर-गोयमा ! णेरइयाणं णो उज्जोए, अंधयारे । ६ प्रश्न-से केणटेणं ?
६ उत्तर-गोयमा ! गेरइयाणं असुभा पोग्गला, असुभे पोग्गलपरिणामे से तेणटेणं ।
भावार्थ--५ प्रश्न हे भगवन् ! क्या मैरयिक जीवों के प्रकाश होता है, या अन्धकार होता है ?
५ उत्तर-हे गौतम ! नरयिक जीवों के उद्योत नहीं होता है, किन्तु
Jain Education International
For Personal & Private Use Only
www.jainelibrary.org