Book Title: Bhagvati Sutra Part 02
Author(s): Ghevarchand Banthiya
Publisher: Akhil Bharatiya Sudharm Jain Sanskruti Rakshak Sangh

Previous | Next

Page 552
________________ भगवती सूत्र - श. ६ उ. १० जीव और प्राण विवेचन-नौवें उद्देशक में अविशुद्ध लश्या वाले को ज्ञान का अभाव बतलाया गया है । इस दसवें उद्देशक में भी ज्ञान के अभाव को बतलाने के लिए अन्यतीथिकों की प्ररूपणा का वर्णन किया जाता है । ऊपर जो दृष्टान्त दिया गया है, उसका सार यह है कि गन्ध पुद्गल अति सूक्ष्म होने के कारण मूर्त होते हुए भी अमूर्त तुल्य हैं । इसलिए उन पुद्गलों को दिखाने में कोई समर्थ नहीं है । इसी प्रकार सभी जीवों के सुख दुःख को भी कोई बाहर निकाल कर दिखलाने में समर्थ नहीं है । जीव और प्राण . ३ प्रश्न-जीवे णं भंते ! जीवे, जीवे जीवे ? ३ उत्तर-गोयमा ! जीवे, ताव णियमा जीवे, जीवे वि, णियमा जीवे । ४ प्रश्न-जीवे णं भंते ! णेरइए, णेरइए जीवे ? ४ उत्तर-गोयमा ! णेरइए ताव णियमा जीवे, जीवे पुण सिय णेरइए, सिय अणेरइए। ५ प्रश्न-जीव णं भंते ! असुरकुमारे, असुरकुमारे जीवे ? . ५ उत्तर-गोयमा ! असुरकुमारे ताव णियमा जीवे, जीवे पुण सिय असुरकुमारे, सिय णो असुरकुमारे; एवं दंडओ भाणियव्यो, जाव-वेमाणियाणं । ६ प्रश्न-जीवइ भंते ! जीवे, जीवे जीवइ ? ६ उत्तर-गोयम, ! जीवइ ताव णियमा जीवे, जीवे पुण सिय Jain Education International For Personal & Private Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 550 551 552 553 554 555 556 557 558 559 560