________________
अध्याय-७
तत्स्थैर्यार्थं भावनाः पश्च पश्च ॥३॥
[ तत्स्थैर्यार्थं ] उन व्रतों की स्थिरता के लिये [ भावनाः पञ्च पञ्च ] प्रत्येक व्रत की पाँच-पाँच भावनायें हैं। ( भावों का बार - बार अनुशीलन करना सो भावना है। )
For the sake of strengthening the vows (vrata), there are five observances (bhāvanā) for each of these.
In order to strengthen the vows, five observances (contemplations) - bhāvanā- for each of the vows (urata) must be ascertained.
If so,
, what are the observances for the vow of non-injury (ahimsā)?
वाङ्मनोगुप्तीर्यादाननिक्षेपणसमित्यालोकितपानभोजनानि
पश्च ॥४॥
[ वाङ्मनोगुप्तीर्यादाननिक्षेपणसमित्यालोकितपानभोजनानि ] वचनगुप्ति- वचन को रोकना, मनोगुप्ति- मन की प्रवृत्ति को रोकना, ईर्या समिति- चार हाथ जमीन देखकर चलना, आदाननिक्षेपण समितिजीवरहित भूमि देखकर सावधानी से किसी वस्तु को उठाना - धरना और आलोकितपानभोजन- देखकर - शोधकर भोजन - पानी ग्रहण करना [ पश्च ] ये पाँच अहिंसा व्रत की भावनायें हैं।
Control of speech – vacanagupti, control of thought – manogupti, regulation of movement – īryāsamiti, care in taking and placing things or objects - ādānaniksepanasamiti, and examining food and drink – ālokitapāna
267