________________
Tattvārthasūtra
स्त्रीरागकथाश्रवणतन्मनोहरांगनिरीक्षणपूर्वरतानुस्मरण
वृष्येष्टरसस्वशरीरसंस्कारत्यागाः पञ्च ॥७॥
[स्त्रीरागकथाश्रवणत्यागः] स्त्रियों में राग बढ़ाने वाली कथा सुनने का त्याग [ तन्मनोहरांगनिरीक्षणत्यागः ] उनके मनोहर अंगों को निरखकर देखने का त्याग [ पूर्वरतानुस्मरणत्यागः] अव्रत अवस्था में भोगे हुए विषयों के स्मरण का त्याग [ वृष्येष्टरसत्यागः ] कामवर्धक गरिष्ठ रसों का त्याग और [स्वशरीरसंस्कारत्यागः] अपने शरीर के संस्कारों का त्याग [ पश्च] - ये पाँच बह्मचर्य व्रत की भावनायें हैं।
Renunciation (tyāga) of these – listening to stories that incite attachment for women, looking at the beautiful forms of women, recalling former sexual pleasures, delicious food that stimulates amorous desire, and adornment of the body - constitutes the five observances (bhāvanā) for the vow of chastity (brahmacarya).
The word 'renunciation' (tyāga) is added to each of these, that is, renunciation of listening to stories inciting attachment for women, renunciation of the sight of beautiful women, and so on. These are the five observances for the vow of chastity (brahmacarya).
What are the observances for the fifth vow of non-attachment (aparigraha)?
मनोज्ञामनोज्ञेन्द्रियविषयरागद्वेषवर्जनानि पञ्च ॥८॥ [मनोज्ञामनोज्ञेन्द्रियविषयरागद्वेषवर्जनानि ] स्पर्शन आदि पाँचों इन्द्रियों के मनोज्ञ और अमनोज्ञ विषयों के प्रति राग और द्वेष का त्याग करना [पञ्च ] सो पाँच अपरिग्रहव्रत की भावनायें हैं।
270