________________
विराट् विरल व्यक्तित्व
जीवन को महान् बनाने के लिए इन गुणों की आवश्यकता होती है ।
गांभीर्य, धैर्य, वात्सल्य, क्षमा, करुणा ।
वास्तव में यह गुण जीवन को महान् बनाने में पर्याप्त है, वह जीवन महान् ही नहीं, धन्य भी हो जाता है । उन्हें ही हम 'महान् पुरुष' कहते हैं ।
सन्देश
मेरी दृष्टि में आज भी ऐसे एक महान् पुरुष विराजमान हैं, जिनमें सहज ही उक्त गुणों का संगम हो गया है । वह हैं मालवरत्न, ज्योतिर्विद, स्थविर, भगवन्त, परमोपकारी, करुणासागर श्री कस्तूरचन्दजी महाराज ।
परम श्रद्धेय गुरुदेवश्री देह से भले ही दीर्घं न हों, किन्तु उनका मानस, उनकी दृष्टि एवं उनके विचार इतने विशाल हैं कि इनके सम्मुख विश्व भी छोटा है । उनके आध्यात्मिक विकास की ऊँचाइयाँ विराट्तम रूप से अक्षुण्ण हैं । मेरे जीवन की सुघड़ता का श्रेय आपको ही है ।
मुझे वर्षों तक आपश्री की सेवा में रहने का सुअवसर प्राप्त हुआ है । मैंने अनुभव किया है कि आपके पास जो भी संतप्त और पीड़ित जब आया तब वह आपके पास से संतोष का समाधान लेकर ही गया है । किसी भी दीन-दुःखी को देखकर आपका मन द्रवित हो जाता है ।
संघ एवं समाज पर आपश्री का प्रत्येक क्षण मधुर शासन ही रहा है । कठोरता, कटुता, संघर्ष तथा राग-द्वेष की पतन वृत्ति को गुरुदेवश्री पसन्द ही नहीं करते हैं । परस्पर संघ -स्नेह और शान्ति से ही रहने की सुझाव- सम्मति प्रदान करते रहते हैं ।
Jain Education International
आज इन करुणामयी गुरुदेवश्री के महा-विराट् - विरल - व्यक्तित्व की परमोज्ज्वल सेवा में अपनी लघुतम भावाञ्जलि सादर समर्पित करता हुआ, अपने स्वयं के लिए इस प्रयास को गौरवपूर्ण मान रहा हूँ ।
For Private & Personal Use Only
- मूल मुनि
१६१
शुभ
कामना
www.jainelibrary.org