________________
१६८
Jain Education International
मुनिद्वय अभिनन्दन ग्रन्थ
श्रमण संघ के प्राण !
क्षमा के
कांतिलाल बाफना
हस्तीमल बोहरा
पुण्योदय से पाये गुरुवर, महा गुणों की खान । हर्षे - हर्षे मेरे प्राण ॥ सागर, ज्ञान के आगर, चमके भाग्यवान । हर्षे - हर्षे मेरे प्राण ॥टेर ॥ 'रतिचन्द जी' पिता तुम्हारे, माता 'फूली' के हैं प्यारे । देश मालवा के उजियारे, गुण गाते हैं मुनिगण सारे ॥ उसी धर्मभूमि की गुरु ने आज बढ़ाई शान ॥१॥
जग की माया नश्वर जानी, लघु वय में संयम की ठानी । गुरु मिले थे ज्ञानी - ध्यानी, अमृतमय थी जिनकी वाणी ॥ 'खूब गुरु' को पाके आपका जीवन हुआ महान् ||२|| गंभीर गुणों की खान तुम हो, भवियों के निधान तुम हो । पतितों के पतवार तुम हो, श्रमण संघ के प्राण तुम हो ॥ करते स्व-पर का देखो, जीवन का कल्याण ||३|| जन-जन को तुम जगा रहे हो, जिन शासन को दिपा रहे हो । पाठ प्रेम का पढ़ा रहे हो, सन्देश धर्म का सुना रहे हो । 'कांति-हस्ती' शरण ले रहे, आज चरण की आन ||४||
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org