________________
( ७ ) मौलाना मोहम्मद व शौकत ने श्रा के कहा । गांधीजी बोले क्या भारत में बाकी रहा ॥ बोले सुभाषचन्द पूरा करो अपना कहा । होंगे स्वतंत्र दुःख अब तो नहीं जावे सहा ॥
यही हम ने ठानी ॥ बोल उठे... हिटलर ने वार किया छक्के छुडा दिये । लाखों घमंडियों के मस्तक झुकाय दिये ॥ लन्दन के गोरों ने फिर से नये वादे किये । देंगे स्वराज तुम्हें साथ सदा तुमने दिये ॥
न होगी बेईमानी ॥ बोल उठे... बोले जवाहरलाल भारत के वीरों से । ले लिया स्वराज बिना तरकस ब तीरों से । हमको है गर्व ऐसे भारत रणधीरों से ॥ आजाद हिन्द फौज जैसे बांके बलबीरों से ।
___ अमर हो गई कहानी ॥ बोल उठे..
जैन प्रार्थना
प्रार्थना नाथ मेरे चित्त में शुभ भावना भर दीजिये । हे दयासागर दया कर यह मुझे वर दीनिये ॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com