________________
मद में तू मस्ताना बनकर कर में डालेगी कडी। अब से तू ख्याल मन को दे प्रभु से लगा। प्राण पार उतार तुझको धर्म की नय्या अडी ॥ ३ ॥
मैं सादर शीश नमाता हूं मैं सादर शीश नमाता हूं भगवान तुम्हारे चरणों में। कुछ अपनी विनय सुनाता हूं भगवान तुम्हारे चरणों मैं॥ जिस २ जगती में भ्रमण करूं जो जो शरीर में ग्रहण करूं । तह कमल भृगवत रमण करूं भगवान तुम्हारे चरणों में ॥ सुख दुःखों की चिन्ता है नहीं परिवार छूठे परवाह नहीं। पतितों का हो कल्याण यही भगवान तुम्हारे चरणों में ॥
हे नाथ दीनबन्धु ! हे नाथ दीनवन्धु हे देव दुखहारी ।
___ होवे सदैव हम पर करुणा नजर तुम्हारी ॥ सूरज सी ज्योति भरदो आत्मा उद्योत करदो।
___ सन्ताप ताप हर दो हे मोक्ष के बिहारी ॥ कर्तव्य हमने पाला इस दिन में पूर्ण अपना ।
त्रुटियां सभी क्षमा कर सर्वेश तेजधारी ॥ यह दिन हमारा भगवन बीता है श्रेष्ठ विधिसे ।
यह रातभी हो भगवन दुनियाको सौख्यकारी॥ निद्रा की गोद में जब करता हो जग बसेरा।
सब रोग शोक जावे होवे न चोरी जारी ॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com