________________
( २० ) दुःस्वप्न कोई आकर हमको न भय दिखावे ।
अद्भुत हो कार्यशक्त मनमें प्रभु की भक्ति । प्रातः समय उठे जब इस देश के पुजारी ॥
महावीर यह विनय है महावीर यह विनय है जब प्राण तन से निकले । प्रिय देश देश रटते यह प्राण तन से निकले ॥ भारत वसुन्धरा पर सुख शांति संयुता पर । शस्य श्याम श्यामला पर जब प्राण तन से निकले ॥ देशाभिमान धरते जातीय गान करते । निज देश व्याधि हरते यह प्राण तन से निकले । भारत का चित्रपट है युग नैत्र के निकट हो । श्री जान्हवी का तट हो तब प्राण तन से निकले ।
नित हम तुम्हें रटें भगवान नित हम तुम्हें रटें भगवान, बने दयालु तथा बलवान ॥
मात पिता का कहना माने, सब को शीश नवाना जाने, सत्य ही बोलें झूठ न भाखें दुःख पडने पर धीरज राखें, हम वैरी को भी न सतावें, सदाचार से चित्त सुख पावे, नहीं उठावें चीज पराई, पावें नित हम शुद्ध बडाई,
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com