________________
( ३४ )
मैं तेरा हूं मड़ा तेरा रहूंगा बेबफा खादिम । तू ही है गुलिस्तां मेरा तूही जन्नत निशां भेरा ॥ मेरे सोने में तेरे प्रेम की अग्नि भडकती है । निगाहों में मेरे भारत तू ही है कुल जहां मेरा ॥
स्वागत गीत
पाये
भाज ॥
हमारे काज ।
साथ ।
धन भाग हमारे सज्जन आये उत्सव में हां व्याज | धन्य हैं हम वान्तक सारे दर्शन धन्य भाग्य हमारा दिवस आज का सरे गुरुजन आये सजन आये विद्वजन भी नम्र भाव से सत्र मिल नावे अपने अपने माथ | कर जोड के विनंती करते देव सुशिक्षा ग्रहण करें हम अबोध बालक मिटे मन का हम अज्ञानी प्रबोध बाल हैं आप हमारे ताज ॥ आशीश देवें प्रेम भाव में होवे फतह हमारे काज ॥
आप ॥
ताप ।
ठुकरा दो या प्यार करो
देव तुम्हारे कई उपासक कई ढंग से आते हैं । मेवा में वहुमूल्य भेंट वे कई रंग से जाते हैं धूमधाम से साज बाज से वे मंदिर में आते हैं । मुक्तमणि बहुमूल्य वस्तुयें लाकर तुम्हें चढाते हैं ॥
मैं ही हूं गरीब इक ऐसा जो कुछ साथ न लाया हूँ । फिर भी साहस कर मंदिर में करने आया पूजन 忌 11
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com