________________
( ३२ ) अन्यायी ने भारत का धन लूट लिया।
जनताका सर पत्थर लेकर कूटदिया॥ भारत को कर दिया श्मसान समान । स्वर्ग बनाने इसे पधारे थे श्री गाँधी भगवान ॥ प्यारा हिन्दोस्तान हमारा प्यारा हिन्दोस्तान ॥
भारत माता ऐ मेरी जान भारत तेरे लिये यह सर हो । मेरे लिये ही जर हो तेरे लिए जिगर हो ॥
हिचकू न तेरी सेवा से मेरी जान भारत ।
गर्दन पे मेरी रक्खा शमसेर या तबर हो ॥ ऐ मेरी जान भारत तेरे लिये यह सर हो । तेरे लिये ही सर हो तेरे लिये जिगर हो ॥
गम जान के लिये भी मुझ को कभी न होगा।
भारत तेरे लिये ही प्राती है काम गर हो । ऐ मेरी जान भारत तेरे लिये ये सर हो । तेरे लिये ही जर हो तेरे लिये जिगर हो ॥
किस्मत का तेरी अख्तर चमके फिर प्रासमां पर ।
सेवा में तेरी माता गर जिन्दगी बसर हो ॥ ऐ मेरी जान भारत तेरे लिये यह सर हो । तेरे लिये ही जर हो तेरे लिये जिगर हो ॥
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com