________________
मनोहर--सुपके चुपके जुश्रा जो खेले पकड ले सरकार।
जूत जमावे इजत जावे घर में होवे तकरार ॥ मत । भूपेन्द्र- जिधर जावे मौज उडावे खावे मस्त हो माल ।
कमाई वगैरह कभी न करते चले अमीरी चाल ॥ जरा ॥ मनोहेर- जिधर जावे धक्के खाबे करे न कोई विश्वास ।
पैसे गये बाबांजी बन गये हुए ठनठनगोपाल ॥ मत । भुपेन्द्र- फैशन मेरी देख निराली बना हुआ हूं बाबू । . बिस्कुट खाऊ सोडा पिऊ पान हमेशा चाबू ॥ जरा ॥ मनोहर- अरे इज्जत तेरी चोरों जैसी कोई न करे विश्वास ।
लुश्चे लफंगे भगेडू और दोस्त तेरे बदमाश ॥ मत ॥ भुपेन्द्र- नसीहत मानूं आज तुम्हारी लानत इस जुवारी पर । सुनने वाले प्रांखे खोला धिक्कार मुझे अविचारी पर ।
( दोनों) सट्टा सौदा माल मंसूबा और शरत इकरारी पर । लानत लफंगे नशेषाज और परनारी भरतारों पर । बीडी सिगरेट चुरुट गांजा औ चिलमें खूब करारी पर । निन्दाखोरों दगाबाजों और कन्या बेचनहारों पर ॥ झूठा दावा दूणा ले कर गरीब सतावन हारों पर । कहे 'फतह' सुनो सब सजन लानत उन मक्कारों पर ।।
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com