Book Title: Mahatma Jati ka Sankshipta Itihas
Author(s): Unknown
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 92
________________ (७१) भूपेन्द्र-- अधकचरे मूरख ही फिरते फिरे न विद्यावान । आलिम दौलत कहते रहते रखते दीन ईमान ॥ महेन्द्र- विद्या पढने वाले होते लुच्चे और लबार । करन धरन को एक नहीं पर बातें करे हजार । भूपेन्द्र- पूरे पक्के अपने प्रण के होते हैं विद्वान् । पूरा करके ही दिखताते जो कुछ कहे जबान ॥ महेन्द्र- प्रालिम फाजिल लाखाँ फिरते टुकडे के लाचार । धनियों आगे शीश झुकाते करते जी जी कार ॥ भूपेन्द्र- विद्यावान कभी नहीं होते किसी तरह लाचार । प्रालिम की नित सेवा करते बडे बडे सरदार ॥ महेन्द्र- मित्र ठीक है तेरा कहना करता हूं स्वीकार । 'अमर' पढेगा विद्या को अब करके भिन्न संसार ॥ जुआ संवाद भूपेन्द्र-जरा खेलो जुत्रा २ पल में फकीर अमीर हुआ । मनोहर- मत खेलो जुत्रा २ छन में अमीर फकीर हुआ ॥ भूषेन्द्र- जुआ जो खेला दुर्योधन ने जीती पांडव नार । दौलत का कुछ पार न पाया बना परनारी भरतार ॥ मनोहर- जुआ जो खेला राजा नलने दुख का बना अवतार । जंगल २ भटका फिरता बनी रानी बेजार ॥ मत ॥ भूपेन्द्र- किस्मत में है खाक तुम्हारे महनत सुबह से शाम । रुपया एक-दो तुमने पाया हमारे तो है खूब इन्तजाम ॥ Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120