Book Title: Mahatma Jati ka Sankshipta Itihas
Author(s): Unknown
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 119
________________ श्री केशरियाजी जैन गुरुकुल चित्तौडगढ ( राजस्थान ) हेड आफिस-श्री गौडीजी महाराज जैन मं देर १२ पायधुनी बंई३ । प्रमुख-सेठ मोहोलाल मगनलाल बंबई उपप्रमुख-सेठ धीरजलाल जीवाभाई बंबई स्थानीय प्रमुख-श्री मदनसिंहजी कोठारी उदयपुर यानरेरी सेक्रेट्रीज-श्री शांतिलाल मगनलाल शाह बंबई __ श्री नटवरलाल नेमचन्द शाह बंबई इस आदर्श संस्था की स्थापना वीर सं० २००३ चैत्र सुद १३ के दिन की गई। यहां हाई स्कूल में मेट्रिक तक शिक्षा दिलाई जाती है, धार्मिक, नैतिक व शारीरिक शिक्षा तथा भोजनादि की व्यवस्था संग्ला व ती है जिसका. वार्षिक व्यय १२०००) है जिसे बंबई की कमेटी पूरा करती है । शहर में किराये का मकान असुविधाजनक होने से निजी मकान स्टेशन पर जैन धर्मशाला के पास बनाने की योजना है अतः कोट खिंचा जा चुका है। आपसे अनुरोध है कि इम पिछड़े हुए प्रांत में स्थापित इस विद्यामंदिर को खुले दिन से दान देकर अत्तय पुण्य के भागी बनें । जैन तीर्थ तथा धर्मशाला चित्तौडगढ ____स्टेशन मे ३ मील किले पर अति प्राचीन जैन मंदिर हैं जिनका जीर्णोद्धार व प्रतिष्ठा सेठ भगुभाई चूनीलालजी अहमदावाद निवासी के प्रयत्न से हुई। स्टेशन तथा किले पर जैन धर्मशाला में बर्तन बिस्तर आदि की पूरी व्यवस्था है । -फतहचन्द महात्मा माधवलाल डांगी द्वारा वर्धमान प्रिंटिंग प्रेस, निम्बडा (राजस्थान) में मुद्रित - - --- - Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat www.umaragyanbhandar.com

Loading...

Page Navigation
1 ... 117 118 119 120