________________
( २०९ )
श्रीश्रीमालज्ञातीय व्य० स्वीदा भा० काउचाई पुत्र धीराने अपने कल्याणार्थ श्री शीतलनाथ का बिम्ब करवाया, जिसकी प्रतिष्ठा पिष्पलगच्छीय त्रिभवीया म० श्रीधर्मशेखरसूरिने थिरापद्रपुर में की !
( ५१ )
सं० १२६३ वैशाखशु० ६ गुरुवार के दिन शा० टीला पुत्र शा० लूणाने माता पिता के श्रेयार्थ श्रीपार्श्वनाथ की प्रतिमा करवाई, जिसकी प्रतिष्ठा श्रीदेवसूरि के शिष्य श्रीवयरसेनसूरिने की ।
( ५२ )
सं० १५३४ वैशाखकृ० १० रविवार ( सोमवार) के दिन प्राग्वाटज्ञातीय व्यव० शैलराज भा० तेजूबाई पुत्र अजा ( अजयराज ) मा० वमीबाई पुत्र नरपालने पितृव्य व्य० वाछा ( वत्सराज ) डाहा, पांचा आदि परिजनों सहित श्री श्रेयांसनाथ का बिम्ब करवाया, जिसकी प्रतिष्ठा डीसा - नगर में श्रीसूरिने की ।
( ५३ )
सं० १६१५ चैत्रक० ५ गुरुवार के दिन श्रीश्रीमाल -
१ लेखाङ्क ३०२ में सोमवार लिखा है ।
१४
"Aho Shrut Gyanam"