________________
( २१० )
ज्ञातीय महाजनी सोमराज भा० शमकलदेवी, द्वितीया भा० मृगादेवी के पुत्र वाळाने माता, पिता, पितृजनों के श्रेयार्थ श्रीचन्द्रप्रभस्वामी का बिम्ब करवाया, जिसकी प्रतिष्ठा पूर्णिमागच्छीय श्रीवीरप्रभसूरि के पट्टधर श्रीकमलप्रभसूरिने सविधि की ।
( ५४ )
सं० १४९७ वैशाखकृ० ६ शुक्रवार के दिन बडलीनगर निवासी डीसावालज्ञातीय श्रे० कउझा भा० माकू के पुत्र समधरने भा० लाछी ( लक्ष्मी ) के सहित अपने पिता के कल्याणार्थ श्रीसुपार्श्वनाथ का विश्व करवाया, जिसकी प्रतिष्ठा पूर्णिमापक्षीय श्रीमाणिया श्रीजयशेखरसूरि के उपदेश से हुई ।
( ५५ )
सं० १३४७ वैशाखकु० ५ शुक्रवार के दिन श्रीमन्मंडलने गुरु के उपदेश से ... साधुप्रभसिंहमुनि के द्वारा प्रतिमा ( प्रतिष्ठित ) करवाई |
( ५६ )
सं० १५१५ माघशु० १ शुक्रवार के दिन श्रीश्रीमाल ज्ञातीय पिता देपाल, माता धापूबाई के श्रेयार्थ उसके पुत्र खीमा और खेताने श्रीनमिनाथ का बिम्ब करवाया, जिसकी
"Aho Shrut Gyanam"