________________
( २८४ )
गच्छ में तपापक्षी श्रीपुण्यप्रभसूरि के पट्टधर गच्छनायक श्रीजयसिंहरि के उपदेश से छामुकीगोत्रीय चन्द्रपुरनिवासी पद्मसिंह का पुत्र चन्द्रसिंह पुत्र माणसिंह पुत्र पुण्यसिंह भार्या पुण्यश्री (और) शा० घणसिंह ( मार्या ) बामीबाई का पुत्र धनराज ओसवालज्ञातीयने जीरापल्ली तीर्थ में चतुष्किा पर शिखर बनवाया ।
( २८९ )
देवकुलिका नं० १९
××××××× कलवग्रनिवासी ओसवालज्ञातीय सोनी नाहरगोत्र के सं० खेतसिंह के पुत्र सं० क्षेमसिंह, सं० नहनसिंह के पुत्र सं० करणसिंह सं० पासवीर, भगिनी, भा० तिलकू आदिने जीरावलीतीर्थचैत्य में चतुष्किका शिखर
करवाया ।
( २९० )
देवकुलिका नं० २०
सं० १४८३ भाद्रपद कृ० ७ गुरुवार के दिन धर्मघोषगच्छ के श्रीमलयचन्द्रसूरि के पट्टधर श्रीविजय चन्द्रसूरि (के उपदेश से ) ओसवालज्ञातीय नाहरगोत्र के शा० आल्हा - का पुत्र शा० साल्हा भा० मणिबाई के पुत्र रत्नसिंह के पुत्र पासराजने जीरापल्ली तीर्थचैत्य में चतुष्किा शिखर करवाया । श्रीपार्श्वनाथ की कृपा से मंगल होते ।
"Aho Shrut Gyanam"