________________
६ : आदश कन्या
सती का जीवन चरित्र, महापुरुषों का जीवन चरित्र, या संतों का धर्मोपदेश वाली पुस्तकें लेकर बैठ जाओ, तुम्हें अवश्य ही शुभ विचारों का प्रकाश मिलेगा। अच्छी-अच्छो पुस्तकों से अच्छोअच्छी बातें नोट करो, और उनको आचरण में लाने का अभ्यास करो। आपका जीवन अवश्य ही उन्नत, पवित्र और मंगलमय हो जाएगा। उपसंहार :
कौन मनुष्य कैसा है ? यह उसके बाह्य रंग रूप और जाति आदि से नहीं आंका जा सकता । प्रत्युत उसके विचारों से ही पता लगाया जा सकता है, कि कौन कितना सच्चा तथा चरित्रवान है । अत: मनुष्य को परखने की यह कसौटी है कि जैसे उनके विचार होंगे, वैसा ही उनका आचरण भी होगा। __ अच्छी पुस्तकों से संग्रह किये गए विचार, विचारों का वेभव है ! यह विचार-सम्पत्ति आपके जीवन के अंधेरे, उजाले में हर समय काम आने वाली है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org