________________
18
हास्य की मधुरिमा नारी के सोन्दर्य व स्वास्थ्य की अभिवृद्धि करती है । सभी ने यह स्वीकार किया है, किन्तु उनका कहना हैं, हास्य की सीमारेखा अवश्य होनी चाहिए |
हँसी - दिल्लगी
हँसना कोई बुरा काम नहीं है । मनुष्य की जिन्दगी में हँसना, एक बड़ा गुण है । इतने बड़े विराट् संसार में हँसना एक मनुष्य को ही आता है, और किसी पशु-पक्षी को नहीं। क्या तुमने कभी किसी गाय-भैंस आदि पशु को हँसते देखा है ? नहीं देखा होगा । पशु-पक्षी हँसना जानते ही नहीं। प्रकृति की ओर से यह अनुपम भेंट एक मात्र मनुष्य को ही मिली है ।
वह मनुष्य ही क्या जिसका मुँह हमेशा उदास रहता है । जो बात-बात पर मुंह चढ़ा लेता है - बड़बड़ाने लगता है, वह मनुष्य नहीं राक्षस है । जिसके मुख पर सदा मन्द- हास्य अठखेलियाँ करता रहता है, वही मनुष्य सच्चा मनुष्य है । वह जहाँ भी रहेगा, वहां निरन्तर आनन्द-मंगल की वर्षा करता रहेगा ।
हँसी की सीमा :
हँसने की भी सीमा है । हँसने के साथ कुछ विवेक और विचार, की भी आवश्यकता है । जिस हँसने में विवेक न हो, विचार न हो वह कभी-कभी महान् अनर्थ का कारण बन जाता है । संसार के इतिहास में बहुत-सी घटनाएं इसी विवेक रहित हंसी के कारण हुई
Jain Education International
-
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org