________________
कठोर अनुशासन के द्वारा नौकर से भी मन इच्छित कार्य नहीं कराया जा सकता । हृदय जीत लेने का एक ही उपाय है और वह उपाय है-विनय, विनय गुण जीवन के हर मोर्चे पर ढाल का काम कर आपको विजयी बनाये ! यह विश्वास . हृदय में स्थिर कर जग से यश की माला पहनिए ।
विनय का चमत्कार
विनय का अर्थ बड़ों का आदर करना है। परन्तु विनय का संकुचित अर्थ न कर, जरा व्यापक अर्थ करें तो 'नम्रता' है । नम्रता मनुष्य का एक महान ऊँचा गुण है और नारी-जाति के लिए तो यह बहुत ही आवश्यक गुण है । वह जहाँ भी रहेगी, नरक जसे घर को स्वर्ग बना देगी।
नम्रता का चमत्कार :
नम्र व्यवहार और नम्र वचन किसे प्रिय नहीं ? नम्रता से शत्रु भी मित्र बन जाते हैं। पुराने इतिहासों से जाना गया है,कि नम्रता के द्वारा बड़े से बड़े क्रूर और झगड़ानू मनुष्य भी अनायास ही वश में कर लिए गए हैं। नम्र स्त्री घर भर में अपना शासना चलाती है, और सबको प्रसन्न रखती है। सब परिवार उसके कहने में चलता है । अतः नम्रता जादू का सा असर रखती है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org