Book Title: Adarsh Kanya
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 61
________________ ५२ : आदर्श कन्या' रथ हाँकने को क्यों तैयार हुए। यह सब पांडवों के शील स्वभा का प्रभाव था । शीलवती कन्यायें : प्यारी पत्रियो ! तुम्हें शील-स्वभाव का सच्चे हृदय मे आद करना चाहिए। शीलवती कन्याओं पर माता, पिता, भाई, बह आदि का बहुत अधिक प्रेम होता है । जो कन्याएँ शीलवती हैं, क्रो और घमण्ड से दूर रहती हैं, कोमल हैं, मृदुल हैं, नम्र हैं, मिलनसा - उनका क्या घर और क्या बाहर सर्वत्र आदर होता है, साथ क सहेलियों में भी प्रतिष्ठा होती हैं। पाठशाला में तुम देख सकती कि- यदि धनी घर की लड़की घमंडी है, अकड़कर बोलती है, साथ की लडकियाँ उसका कुछ भी सम्मान नहीं रखतीं । इस विपरीत साधारण घर की लडकी भी अपने कोमल और नम्र स्वभा के कारण सबका प्रेम और आदर प्राप्त कर लेती हैं । सब लड़कि उसके कहने में चलने लगती हैं। संसार में धन का आदर नहीं, शी का आदर है । तुम्हारे पास अच्छे गहने और कपडे हों तो उन्हें पहन इठलाओ नहीं । यथावसर बढिया कपड़े पहन कर भी गम्भीर ब और गरीब लडकियों की कभी हॅमी मत करो । यदि कभी ग लडकियाँ तुमसे मिलें और कुछ पूछें, तो बड़े प्रेम से मिलो, आदर साथ-साथ ठीक-ठीक उत्तर दो। गरीब लड़कियों के साथ तुम जि ही अधिक सहानुभूति रक्खोगी, तुम्हारा उतना ही अधिक आहे सन्मान होगा । क्या न करो जब कोई गरीब घर की लड़की तुम्हारे घर पर आये। उसका सब प्रकार से आदर करो, खाने-पीने के लिए अवश्य पूर्व For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org Jain Education International

Loading...

Page Navigation
1 ... 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120