Book Title: Adarsh Kanya
Author(s): Amarmuni
Publisher: Sanmati Gyan Pith Agra

View full book text
Previous | Next

Page 65
________________ ५६ : आदर्श कन्या चुराओ । अगर अभी से तुम में यह बुरी आदत पैदा हो गई, तो इसका आगे चलकर बड़ा भयंकर परिणाम होगा । आलस्य के कारण न तुम माता के यहाँ पीहर में आदर पा सकोगी; और न सास के यहाँ ससुराल में । जब भी कभी काम पड़ेगा, तुम बड़बड़ाती झीकती झुंझलाती रहोगी और यह एक नारी के लिए बड़ी घातक बात है । सौभान्य से तुम्हें अगर अच्छे घर में जन्म मिल गया है, मातापिता के पास धन-सम्पत्ति खूब है, काम करने के लिए नौकरनौकरानियां हैं, परन्तु तुम गर्व में आकर अपने हाथ से काम करता फिर भी न छोड़ो । भविष्य का कुछ पता नहीं है, क्या हो ! आज धन है, कल न हो । सम्भव है, ससुराल में जहां जाओ वहां स्थिति ठीक न हो, नौकरों से काम करा कर जी चुराने की आदत डाल लैना, भविष्य में बुरे दिनों में बहुत दुःखदायक हो जाती है । बहुतसी बड़े घरों की स्त्रियाँ रात दिन पलंगों, झूलों और मसन व गद्दों पर ही पड़ी रहा करती हैं । उनका पेट बढ़ जाता है, हाजमा खराब हो जाता है, शरीर दुबल और पीला पड़ जाता है । फिर वे किसी भी परिश्रम के योग्य नहीं रहती. अतः तुम्हें च हिए तुम अलसी न बनो ! प्रेम का भोजन : नारी अन्नपूर्णा कहलाती है। भोजन का सुचार प्रबन्ध करना उसके हाथ की बात है । बहुत-सो धनी घर की लड़कियां भोजन बनाने से जी चुराती हैं। और वे सोचती हैं--जब नोकर या नौकरानी भोजन बनाने वाले हैं, तब हम क्या चूल्हे में जलें - यह मनोवृत्ति बड़ी खराब है। भोजन बनाकर खिलाना, यह प्रत्येक नारी का कर्तव्य है । भला फिर उसमें लज्जा या आलस्य का क्य काम ? भारतीय दृष्टि से वह घर, घर ही नहीं, जिसमें भोजन, Jain Education International For Private & Personal Use Only www.jainelibrary.org

Loading...

Page Navigation
1 ... 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120