________________
सत्य की मशाल आपके जीवन के अधेरे-उजेले के, साँझ सकारे वे हर मोर्चे पर काम आयेगी ! इस लेख में यह सिद्ध है कि सत्य मानः जीवन के लिए साँसों के समान है आवश्यक है।
सत्य हो भगवान है
सत्व एक मशाल है। सत्य एक शक्ति है । सत्य ही सूर्य है और सत्य ही भगवान है । सत्य जीवन की ज्योति है । सत्य जोवन पथ का प्रकाश स्तम्भ है । मानव, अंधकार से बचने के लिए प्रकाश चाहता है । सत्य, झूठ के अन्धकार से बचने के लिए प्रकाश है, मशाल है । सत्य, मनुष्य को प्रकाश के पथ पर अग्रसर करने वाली शक्ति है । सूर्योदय होता है,तो अंधकार एकदम समाप्त हो जाता है। प्रातःकाल तुमने देखा होगा, सूर्य पूर्णतया आकाश में आता भी नहीं है, और उसके आने से काफी पहले ही अंधकार नष्ट होना प्रारम्भ हो जाता है। इसी प्रकार सत्य का सूर्य जब हृदयाकाश पर उदय होता है, तो असत्य का, झूठ का अंधकार भी सत्य से बोलने का संकल्प करते ही नष्ट होना प्रारम्भ हो जाता है । सूर्य से जैसे अंधकार दूर भागता है, इसी प्रकार सत्य से झूठ भी दूर भागता है । सत्य का महत्व :
सत्य को जैन-धर्म ने अत्यधिक महत्व दिया है । शृमण भगवान महावीर ने अपने आपको भगवान कहलाने का कभी आग्रह नहीं किया, उन्होंने लो आज से बगभग पच्चीस सौ वर्ष पहले कहा था
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
____www.jainelibrary.org