Book Title: Sammaisuttam
Author(s): Siddhasen Divakarsuri, Devendra Kumar Jain
Publisher: Bharatiya Gyanpith

View full book text
Previous | Next

Page 21
________________ 50 समयपरमत्यवित्थरविहाडजणपज्जुवा सणसणो । आगममलारहियओ जह होइ' तमत्यमुष्णेसु ॥2॥ सम्म समयपरमार्थविस्तरविहाटजनपर्युपासनसकर्णः । आगममन्दहृदयो यथा भवति तमर्थमुन्नेष्ये ॥ 2|| सदर्थ आगलगलारपिडोसन (समझने में) बुद्धि (बालों के लिए यह ग्रन्य); समयपरमत्यवित्थर - सिद्धान्त (के) परमार्थ (सत्यार्थ ) विस्तार ( को ): विहाड - प्रकट ( प्रकाशित करने वाला है); जण-- लोग पज्जुवासण- पर्युपासना (भलीभाँति उपासना में) रायण्ण - सावधान; जह-जैसे (जिस तरह से ) : होइ - हो ( जायें); ( वैसे ही ) तमत्थ- मुण्णेसु-उस अर्थ को कहूँगा । यह रचना मन्द-बुद्धि वालों के लिए : भावार्थ अनेकान्तमयी जिनवाणी अति गहन व गम्भीर है। अल्प बुद्धि वाले इसे समझ नहीं पाते। इसलिए उनको समझाने व सावधान करने के लिए जिस तरह से लोग समझ सकें और उपासना कर सकें, वैसे ही विस्तृत आगम-सिद्धान्त को प्रकट करने वाले इस ग्रन्थ को कहूँगा । श्रुत केवलियों के व्याख्यान को इस प्रकार समझाऊँगा कि तत्त्व में अरुचि रखने वाले भी रुचिपूर्वक उसे ग्रहण कर सकें। - तित्ययरवयणसंगहविसेसपत्थारमूलवागरणी' दव्यट्टियों य पज्जवणयो य सेसा वियप्पा सिं ॥3॥ तीर्थङ्करवचनसंग्रहविशेषप्रस्तारमूलव्याकरणौ । द्रव्यार्थिकश्च पर्यवनयश्च शेषा विकल्पास्तयोः ॥3॥ शब्दार्थ - तित्ययरवयण - तीर्थंकर (कं) वचन ( बचनों का) : संगह-संग्रह (सामान्य और); विसेस -: पत्थार-प्रस्तार (के): मूलवागरणी - मूल व्याख्याता दव्खडियो- द्रव्यार्थिक ( नय); य - और पज्जयणयो- पर्यायार्थिक नय (मूल में दो नय हैं; य-और; सेसा - शेष (नय): सिंउन (दोनों नयों के); वियप्पा - विकल्प (हैं, भेद हैं)। तीर्थकर वाणी : सामान्य विशेषात्मक : भावार्थ - तीर्थकरों के वचन सामान्य विशेषात्मक हैं। वे सामान्य रूप से द्रव्य के ॐ तयन्नी व सही। ब" पोते । 1. 2. ५. त' मूलवागरणा ।

Loading...

Page Navigation
1 ... 19 20 21 22 23 24 25 26 27 28 29 30 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122 123 124 125 126 127 128 129 130 131