________________
[ १७ ]
pm
CORE
CULTUSIC
देवराज इन्द्र प्रसन्न होकर कहे "ले यह तलवार विश्वविजयी वनेगा"।“ मै कहूँगा "मुझे विश्वविजय नहीं चाहिये।" "तो ले यह पारसमणि, विश्व की सम्पत्ति का मालिक बनेगा"। “ मैं कहूँगा. "मुझे सम्पत्ति का क्या करना है ?" वे कहेगे "तो ले ये वीज, वोना। इनसे जीव-जीव मे मैत्री, करुणा, प्रमोद और माध्यस्थ्य प्रकट होगा। सुरभि से विश्व सुवासित हो उठेगा।" में हर्ष से नाच उठू गा और उन वीजो को लेकर आत्मभूमि मे वोऊ गा । दूसरो को भी दूंगा।
१४ ]