________________
[ १०१ ]
जहाँ तक हम दुनिया मे रहें, वहाँ तक तो विशेष चिन्ता नही; परन्तु जब दुनिया हमारे मन मे बस जाय तव भय है, खतरा है। " " नाश है | भले ही हम दुनिया मे रहे, हमारे मन मे दुनिया का प्रवेश नहीं होना चाहिये । हमारे मन मे तो परमात्मा का ही निवास बना रहना चाहिये । जिसके मन मे दुनिया बस गई, उसका पतन ही हुआ "विनाश ही हुआ समझो।
८८ ]