________________
[८]
जिस धर्म मे मोक्ष देने की शक्ति
है, स्वर्ग देने की शक्ति है, उस । धर्म मे क्या इस जीवन के दुःखो
को मिटाने की शक्ति नहीं है ? धर्म की शक्ति पर विश्वास स्थापित करना नितान्त आवश्यक है। कर्मों की शक्ति से धर्म की शक्ति उच्चतम है। धर्म की शरण लेने से ही धर्म की शक्ति का परिचय मिलता है। निःशक होकर धर्म की शरण में जाना चाहिये। धर्म की शक्ति पर पूर्ण विश्वास करें।