________________
NEE
WWMR
ARVAS
[ ४१ ]
J
JNTRA
sim
FaralyVडान
तम मुझसे जो चाहते हो, वही मै देना चाहता हूँ • अपना आपस का प्रेम बढेगा। तुम मुझ से जो चाहते हो, मै देना नही चाहता हूँ.. 'तुम्हारे प्रेम की कसौटी होगी। तुम मुझसे जो नही चाहते हो, मै वही देना चाहता हूँ । यहाँ सघर्ष शुरू होता है। तुम मुझसे कुछ लेना-देना नही चाहते और मै भी। बस । अपना प्रेम मिट जाता है ! अत. लेते भी रहो और देते भी रहो। उसमे विवेक दोनो पक्ष मे आवश्यक है।
AL