Book Title: Vaishali Institute Research Bulletin 1
Author(s): Nathmal Tatia
Publisher: Research Institute of Prakrit Jainology & Ahimsa Mujjaffarpur
View full book text
________________
246
VAISHALI INSTITUIE RESEARCH BULLETIN NO. i
"It is true that a house divided against itself-by the spirit of faction, of party, of region, of religion, of race-is a house that cannot stand."
"Whatever the trials and tests ahead, the ultimate strength of our country and our cause will lie not in powerful weapons, or infinite resources or boundless wealth--but in the unity of our people.”
रास्ट्रीय एकता की सुरक्षा एक अत्यन्त दुष्कर कार्य है। हाल ही में अहिंसावादी नीग्रो नेता मार्टिन लूथर किंग की निर्मम हत्या के फलस्वरूप अमेरिका के विभिन्न शहरों में गोरों और अश्वेतों के बीच भयंकर जातीय दंगे शुरू हुए हैं। इस घटना से यह स्पष्ट है कि अमेरिकी राष्ट्रीय एकता जिस संकट में आज से करीब सौ वर्ष पूर्व-अब्राहम लिंकान के समय में थी, उसी संकट में आज भी है । शत्रुओं से परिवेष्टित भारतवर्ष की स्थिति भी आज वैसी ही है। राष्ट्रीय एकता का प्रश्न चिरंतन है और इस पर ऊहापोह करना तथा राष्ट्रीय एकता को जोवित रखने के उपायों को ढूंढ़ निकालना हमारा पावन कर्तव्य है।
Jain Education International
For Private & Personal Use Only
www.jainelibrary.org