________________
उनतीसवां बोल-१३७
किसान को फल तो बाद में प्राप्त होता है, पर बीज के आरोपण करने का कार्य इसे पहले ही करना पड़ता है। अगर वह प्राथमिक कार्य-बीज का अारोपण न करे तो धान्य का लोभ उसे कैसे हो सकता है ? इसी प्रकार मोक्ष प्राप्त करने के लिए सर्वप्रथम विषयलालसा पर विजय पाना आवश्यक है । अगर विषयलालसा जीत ली जाये और चचलता का त्याग कर जीवन में अनुकम्पा उतारी जाये तो प्रात्मा का कल्याण हो और मुक्ति का मार्ग भी खुल जाये ।