________________
प्रमाण-नय-तत्त्वालोक ]
(३४)
हेतु का स्वरूप
निश्चितान्यथानुपपत्येक लक्षणो हेतुः ||११||
अर्थ-साध्य के बिना निश्चित रूप से न होना, यह एक लक्षण जिसमें पाया जाय वह हेतु है ।
विवेचन - साध्य के साथ जिसका अविनाभाव निश्चित हो, अर्थात जो साध्य के बिना कदापि सम्भव न हो वह हेतु कहलाता है । जैसे - अग्नि (साध्य) के बिना धूम कदापि संभव नहीं है अतएव धूम हेतु है ।
मतान्तर का खण्डन
न तु त्रिलक्षणकादिः ॥१२॥
तस्य हेत्वाभासस्यापि सम्भवात् ॥ १३ ॥
अर्थ-तीन लक्षण या पाँच लक्षण वाला हेतु नहीं है । क्योंकि वह हेत्वाभास भी हो सकता है ।
विवेचन - बौद्ध लोग पक्षधर्मत्व, सपक्षसत्व और विपक्षासत्व
यह तीन लक्षण जिसमें पाये जाएँ उसे हेतु मानते हैं । नैयायिक लोग इन तीन में सत्प्रतिपक्षता और अबांधितविषयता को सम्मिलित करके पाँच लक्षण वाला हेतु मानते हैं । इनका अर्थ इस प्रकार है:
( १ ) पक्षधर्मत्व - हेतु पक्ष में रहे
(२) सपक्ष सत्व - हेतु सपक्ष ( अन्वय दृष्टान्त ) में रहे. (३) विपक्षासत्व - हेतु विपक्ष में न रहे