Book Title: Pramannay Tattvalok
Author(s): Shobhachandra Bharilla
Publisher: Aatmjagruti Karyalay

View full book text
Previous | Next

Page 166
________________ [अष्टम परिच्छेद अर्थ-दो प्रकार के प्रारम्भक होते हैं-(१) जिगीषु-विजय की इच्छा करने वाला और (२) तत्त्वनिर्णिनीषु-तत्त्व के निर्णय का इच्छुक । जिगीषु का स्वरूप स्वीकृतधर्मव्यवस्थापनार्थ साधनदूषणाभ्यां परं पराजेतुमिच्छुः जिगीषुः ॥ ३॥ अर्थ-स्वीकार किये हुए धर्म की सिद्धि करने के लिए, स्वपक्ष के साधन और पर-पक्ष के दूषण द्वारा प्रतिवादी को जीतने की इच्छा रखने वाला जिगीषु कहलाता है। तत्त्वनिर्णिनीषु का स्वरूप तथैव तत्त्वं प्रतितिष्ठापयिषुस्तत्त्वनिर्णिनीषुः ॥ ४॥ अर्थ-पूर्वोक्त रीति से तत्त्व की स्थापना करने का इच्छुक तत्त्वनिर्णिनीषु कहलाता है। विवेचन-वाद प्रारम्भ करने वाला चाहे विजय का इच्छुक हो, चाहे तत्त्व निर्णय का इच्छुक हो, उसे अपने पक्ष को प्रामाणिक रूप से सिद्ध करना पड़ता है और पर-पक्ष को दूषित करना पड़ता है। जिगीषु और तत्त्वनिर्णिनीषु का भेद वाद के उद्देश्य पर ही अवलम्बित रहता है, स्वपक्ष-साधन और परपक्ष-दूषण तो दोनों के लिए समान कार्य हैं। __ तत्त्वनिर्णिनीषु के भेद अयं च द्वेधा-स्वात्मनि परत्र च ॥ ५ ॥ आद्यः शिष्यादिः॥६॥ द्वितीयो गुर्वादिः ॥ ७॥ ..

Loading...

Page Navigation
1 ... 164 165 166 167 168 169 170 171 172 173 174 175 176 177 178