________________
( ७७ )
[ चतुर्थ परिच्छेद
अकारादिः पौद्गलिको वर्णः ॥ ६ ॥ वर्णानामन्योन्यापेक्षाणां निरपेक्षा संहतिः पदम्,
पदानां तु वाक्यम् ॥ १० ॥
●
अर्थ – वर्ण, पद और वाक्य रूप वचन कहलाता है ।
-
भाषावर्गणा से बने हुए अ आदि वर्ण कहलाते हैं ॥ परस्पर सापेक्ष वर्णों के निरपेक्ष समूह को पद कहते हैं और परस्पर सापेक्ष पदों के निरपेक्ष समूह को वाक्य कहते हैं ।
विवेचन - वर्ण, पद और वाक्य ये मिलकर वचन कहलाते हैं। अ, आ, आदि स्वरों को तथा क्, ख्, आदि व्यंजनों को वर्ण कहते हैं । यह वर्ण भाषावर्गणा नामक पुद्गल द्रव्य में बनते है । इन वर्गों के पारस्परिक मेल से पद बनता है और पदों के मेल से वाक्य बनता है ।
वर्णों का मेल जब ऐसा होता है कि उसमें किसी और वर्ण को मिलाने की आवश्यकता न रहे और मिले हुए वही वर्ण किसी अर्थ का बोध करावें तभी उन्हें पद कह सकते हैं; निरर्थक वर्ण-समूह को पद नहीं कह सकते । जैसे 'महावीर' यह वर्ण समूह पद है, क्योंकि इससे वर्धमान भगवान के अर्थ का बोध होता है और इस अर्थत्रोघ के लिये और किसी भी वर्ण की आवश्यकता नहीं है । इसी प्रकार पदों का वही समूह वाक्य कहलाता है, जो योग्य अर्थ का बोध कराता हो और अर्थ के बोध के लिए अन्य किसी पद की अपेक्षा न रखता हो ।
शब्द अर्थववक कैसे है ?
स्वाभाविक सामर्थ्यसमयाभ्यामर्थबोध निबन्धनं शब्दः॥। ११ ॥