________________
प्रमाण-नय-तन्वालोक ] (५०)
यथा— तस्मादग्निरत्र
॥५२॥
अर्थ-साध्य का पक्ष में दोहराना निगमन कहलाता है । जैसे- 'इसलिए यहाँ अग्नि है।'
विवेचन – पक्ष में साध्य का होना सर्वप्रथम बताया गया था, फिर व्याप्ति आदि बोलने के बाद अन्त में दूसरी बार कहा जाता है'इसलिये यहाँ है' साध्य का यह दोहराना निगमन है ।
पाँच अवयव वाला अनुमान इस प्रकार का है (१) पर्वत में अग्नि है (पक्ष)
(२) क्योंकि पर्वत में धूम है ( हेतु)
(३) जहाँ धूम होता है वहाँ अग्नि होती है ( व्याप्ति) जैसेपाकशाला (दृष्टान्त)
(४) इस पर्वत में भी धूम है ( उपनय )
(५) इसलिए पर्वत में अग्नि है (निगमन)
श्रवयव संज्ञा
एते पक्षप्रयोगादयः पञ्चाप्यवयवसंज्ञया कीर्त्त्यन्ते ॥ ५३ ॥ अर्थ - पक्ष, हेतु आदि पाँचों अनुमान के अंग 'अवयव ' कहलाते हैं ।
हेतु के भेद
उक्त लक्षणो हेतुर्द्विप्रकारः, उपलब्धि - अनुपलब्धिभ्यां भिद्यमानत्वात् ॥५४॥
उपलब्धिर्विधिनिषेधयोः सिद्धिनिबन्धनमनुपलब्धिश्च ॥ ५५ ॥