________________
१३४
११. सेतो परान्यदिशि राणकराज सिंहसम्बद्ध सौध सुषमासहितोच्चशैलः । भागे परे श्रुतमहाढयदयालुसाधुनिर्मार्पितं जिनगृहं नवखण्डमानम् ॥ समुद्र के पूर्व की ओर महाराणा राजसिंह के द्वारा निर्मित सुन्दर सौध की शोभा से सुशोभित उत्तुंग शैल खड़ा है और पश्चिम में प्रसिद्ध धन कुबेर दयाल - शाह के द्वारा निर्मित नौ खण्ड वाले जिनालय से शोभित शैल-शिखर है । इस प्रकार दोनों ओर खड़े हुए दो शिखरों से समुद्र सुशोभित हो रहा था ।
1
१२. सोपानतीर्थ नवचारुचतुष्किकोच्चसोधप्रशस्तिपतो रणकीर्णकाः । रिक्तो भृतोऽपि निजसज्जनवत् सदैव, यत्नोपकृद्यदिह राजसमुद्र एषः ॥
समुद्र की पाल पर बने सोपान प्रासाद, प्रशस्ति और तोरणों से समुद्र की पर सबसे अधिक विशेषता तो इस समुद्र हो या भरा, यह प्रत्येक अवस्था में निजी ही रहा ।
१४. श्रेणीभवल्ललित लक्ष्मण' लक्षलीलाकूलानुकूलपरिकूजदुदारहंसैः ।
श्रीभिक्षु महाकाव्यम्
सुन्दर घाट, नव चौकियां, राजशोभा अत्यन्त निखर रही थी । की यह थी कि चाहे यह खाली सज्जन पुरुष की भांति उपकारक
१३. अन्येऽपि मानससरोवरसन्निकाशाः, पद्माकराः पुलकिताः परितोऽप्रमेयाः । नानाविहङ्गमरवेन रिरंसुकान्नु
नाकारयन्त इव तंत्र तरङ्गरङ्गाः ॥
इस नगर के चारों ओर मानसरोवर के सदृश जल से भरे-पूरे दूसरे अनेक सरोवर भी थे । वे क्रीडा के अभिलाषी व्यक्तियों को नानाविध विहंगमों के शब्दों के मिष से बुला रहे थे और उनके लिए तरंगों का रंगमंच भी तैयार कर रहे थे ।
सौम्याः सुभिक्षशुभदृतिगणा इवान्त्र, नद्यो भ्रमन्ति जनजीवन जीवनीयाः ॥
१. लक्ष्मणः २. जीवनीयः -- जीवन के लिए हितकर ।
सारस (सारसस्तु लक्ष्मणः स्यात् – अभि० ४ । ३९४)