Book Title: Bhagavana  Mahavira aur unka Tattvadarshan
Author(s): Deshbhushan Aacharya
Publisher: ZZZ Unknown

View full book text
Previous | Next

Page 844
________________ तत्कालीन अन्य दिगम्बर मुनि गण सं०१४६२ में ग्वालियर में महामुनि श्री गुण कोतिजी प्रसिद्ध थे । मेदपाद देश में सं० १५३६ में थी मुनि रामसेन जी के प्रशिष्य मुनि सोमकीति जी विद्यमान थे और उन्होंने 'यशोधर चरित' की रचना की थी। थी 'भद्रवाह चरित' के कर्ता मुनि रत्ननन्दि भी इसी समय हुए थे। वस्तुतः उस समय अनेक मुनिजन अपने दिमम्बर वेष में इस देश में विचर रहे थे। लोदी सिकन्दर निजामखाँ और दिगम्बराचार्य विशालकीति लोदी खानदान में सिकन्दर (निजामखाँ) नादशाह सन् १४८६ में राजसिंहासन पर बैठा था। हमसमठ के गुरु श्री विशालकीति भी लगभग इसी समय हुए थे। उनके विषय में एक शिलालेख से पाया जाता है कि उन्होंने सिकन्दर बादशाह के समक्ष वाद किया था। यह वाद लोदी सिकन्दर के दरवार में हया प्रतीत होता है । अत: यह स्पष्ट है कि दिगम्बर मुनि तब भी इतने प्रभावशाली थे कि वे बादशाह के दरबार में भी पहुंच जाते थे। तत्कालीन विदेशी यात्रियों ने विगम्बर साधुनों को देखा था जैन साहित्य के उपरोक्त उल्लेखों की पूष्टि अजैन श्रोत से भी होती है। विदेशी यात्रियों के कथन से यह स्पष्ट है कि गुलाम से लोदी राज्यकाल तक दिगम्बर जैनमुनि इस देश में बिहार और धर्मप्रचार करते रहे थे । देखिए तेरहवीं शताब्दी में यूरोपीय यात्री मार्को पोलो (Morco Polo) जब भारत में पाया तो उसे ये दिगम्बर साधु मिले । उनके विषय में वह लिखता _ "कतिपय योगी मादरजात नंगे घमते थे, क्योंकि, जैसे उन्होंने कहा, बे इस दुनिया में नंगे आये हैं और उन्हें इस दुनियां की कोई चीज चाहिये नहीं । खासकर उन्होंने यह कहा कि हमें शरीर सम्बन्धी किसी भी पाप का भान नहीं है और इसलिये हम अपनी नंगी दशा पर शरम नहीं पाती है, उसी तरह तम अपना मह और हाथ नंगे रखने में नहीं शरमाते हो। तुम जिन्हें शरीर के पापों का भान है, यह अच्छा करते हो कि शरम के मारे अपनी नग्नता ढक लेते हो।" इस प्रकार की मान्यता दिगम्बर मुनियों की है। मार्कोपोलो का समागम उन्हीं से हुशा प्रतीत होता है । वह उनके संसर्ग में आये हुए लोगों में अहिसा धर्म की बाहुल्यता प्रकट करता है। यहां तक कि वह साग-सब्जी तक ग्रहण नहीं करते थे। सूखे पत्तों पर रखकर भोजन करावे इन में गो-तसला होनः मागरे । हैबेल सा. गुजरात के जेनों में इन मान्यताओं का होना प्रकट करते हैं। किन्तु वस्तुतः गुजरात ही क्या प्रत्येक देश का जैनी इन मान्यतानों का अनुयायी मिलेगा । अतः इसमें सन्देह नहीं कि मार्को पोलो को जो नगे-साधु मिले थे, वह जैन साधु ही थे। अलबरूनी के आधार पर रशीदुद्दीन नामक मुसलमान लेखक ने लिखा है कि "मलावार के निवासो सब ही श्रमण हैं और मूर्तियों की पूजा करते हैं। समुद्र किनारे के सिन्दबूर, फकनूर, मजरूर, हिलि, सदर्स जंगलि और कुलम नामक नगरों १. जैहि०, भा० १५ १० २२५ २. 'नदीतटायगच्छे वंशे श्रीगमसेन देवस्य जातोगुणाणं व श्रीमांश्च भीमसेवेति । निगितं तस्य शिष्येण श्री यशोघर राज्ञिक श्री सोमकीर्ति मुनिनानिशोदपाधीपतांबूचावर्षेषट विषशंसपेलिथिपरिगणनायुवतं संवत्सरोति पंचभ्या पोपतष्णदिनकर दिवसे चोत्तरास्पद चन्द्र ॥इत्यादि।" ३. Oxford., p. 130 ४. मजन्मा० १० १६३ व ३२२ ५. Some Yogis went stark naked, because, as they said, they had come naked into the world and desired nothing that was of this world 'Moreover, they declared. "we have no sin of the flesh to be conscious of, and, therefore, we are not ashamed of our nakedness, any more than you are to show your hand or face. You, who are conscious of the sins of the flesh, do well to have shame and to cover your nakedness." -Yule's Morco Polo, I], 366 and HARI, p. 364 & Morco Polo also noticed the customs, which the orthodox Jaina community of Gujerat maintains to the present day. They do not kill an animal on any account, not even a fly or a flea, or a louse, or anything in fact that has lifc, for they say, these have all souls and it would be sin to do so' (Yule's Morco polo. II 366) -HARI., p. 365 ७३८

Loading...

Page Navigation
1 ... 842 843 844 845 846 847 848 849 850 851 852 853 854 855 856 857 858 859 860 861 862 863 864 865 866 867 868 869 870 871 872 873 874 875 876 877 878 879 880 881 882 883 884 885 886 887 888 889 890 891 892 893 894 895 896 897 898 899 900 901 902 903 904 905 906 907 908 909 910 911 912 913 914 915 916 917 918 919 920 921 922 923 924 925 926 927 928 929 930 931 932 933 934 935 936 937 938 939 940 941 942 943 944 945 946 947 948 949 950 951 952 953 954 955 956 957 958 959 960 961 962 963 964 965 966 967 968 969 970 971 972 973 974 975 976 977 978 979 980 981 982 983 984 985 986 987 988 989 990 991 992 993 994 995 996 997 998 999 1000 1001 1002 1003 1004 1005 1006 1007 1008 1009 1010 1011 1012 1013 1014