________________
आगमों में सिद्धपद का विस्तार
जीवों का तीन भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, चार भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, पांच
में सिद्ध होने वाले जीवों का, छ: भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, सात भव में सिद्ध होने वाला सीमों का आंठ भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, नौ भव में सिद्ध होने वाले जीवों का. दस भव में
होने वाले जीवों का, ग्यारह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, बारह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का तेरह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, चौदह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, पंद्रह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, सोलह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, सतरह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, असारह भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, उन्नीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, बीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, इक्कीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, बाईस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, तेईस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, चौबीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, पच्चीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, छब्बीस भव में होने वाले जीवों का, सत्ताईस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का. अट्ठाईस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, उन्तीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, तीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, इकतीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का, बत्तीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का तथा तैंतीस भव में सिद्ध होने वाले जीवों का उल्लेख किया गया है। जो निम्नांकित सारिणी द्वारा सूचित है -
१. समवायांग-सूत्र, समवाय-१, सूत्र-८. २. समवायांग-सूत्र, समवाय-२, सूत्र-१४. ३. समवायांग-सूत्र, समवाय-३, सूत्र-१९. ४. समवायांग-सूत्र, समवाय-४, सूत्र-२३, ५. समवायांग-सूत्र, समवाय-५, सूत्र-३०, ६. समवायांग-सूत्र, समवाय-६, सूत्र-३६, ७. समवायांग-सूत्र, समवाय-७, सूत्र-४३, ८. समवायांग-सूत्र, समवाय-८, सूत्र-५०, ९. समवायांग-सूत्र, समवाय-९, सूत्र-६०, १०. समवायांग-सूत्र, समवाय-१०, सूत्र-७०, ११. समवायांग-सूत्र, समवाय-११, सूत्र-७६, १२. समवायांग-सूत्र, समवाय-१२, सूत्र-८४,
168