Book Title: Mukti Ke Path Par
Author(s): Kulchandravijay, Amratlal Modi
Publisher: Progressive Printer

View full book text
Previous | Next

Page 33
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir पहले पाप का प्रतिघात करके धर्मगुण के बीज का आरोपण करें। फिर साघु धर्म की परिभावना, 'खना, इच्छा व तैयारी करें ( दूसरा सूत्र ) । तब साधु धर्म ग्रहणकर उसे पालें तो फल मोक्ष मिलेगा । यदि यह क्रम न लेकर उलटसुलटी कार्य किया तो सब प्रयास वृथा होगा । ससार, भव का भ्रमण चालू रहेगा । क्रमिक प्रयास रहित साधु धर्मं की प्राप्ति भी गुणप्राप्ति न होकर गुणाभास बन सकती है । भवाभिनदो जीव जिसे भव या संसार में ही आनन्द है, अपने दूषणों के कारण गुणबीज के पवित्र पदार्थ की प्राप्ति का प्रयत्न नहीं करता । धर्म करके भी, दीक्षा लेकर भी वह संसार ही बढायेगा | भावाभिनन्दी के आठ दुर्गुण हैं : , क्षुद्रो लोमरतिर्दीनो, मत्सरी भयवान् शठः । अज्ञो भवाभिनन्दी स्यात् निष्फलारंभ स गतः ॥ १॥ उसका हृदय क्षुद्र, तुच्छ होता है । वहाँ श्रद्धा नहीं होती, तत्त्वरुचि नहीं होती । तत्त्व की बातें गले उतरनी चाहिये, टिकनी चाहिये । (२) लाभ होने पर वह खुश होता है। लोभ अच्छा है, करना चाहिये यदि कहता है, सोचता है, यह है लोभरति । [२०] For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 31 32 33 34 35 36 37 38 39 40 41 42 43 44 45 46 47 48 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122