Book Title: Mukti Ke Path Par
Author(s): Kulchandravijay, Amratlal Modi
Publisher: Progressive Printer

View full book text
Previous | Next

Page 74
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir तहा तेसु तेसु समायारेसु सइसमण्णागए सिपा, अमुगेहं, अमुगकुले, अमुगसिस्से, अमुगधम्मट्ठाणट्ठिए। न मे तस्विराहणा, न मे तदारंभो वुड्डो ममेअस्स, एअमित्थ सारं, एअमायभूनं, एनं हिनं, असारमणं सव्वं, विसेसनो अविहिगहणेणं । . ममत्व रहित, अनुकम्पावाला गृहस्थ योग्य प्राचारों का सेवन करते हुए भी उपयोग सहित रहकर मोचता रहे : मैं कौन हूँ, मेरा कुल कौनसा है, मैं किसका शिष्य हूँ? कौन से धर्म स्थान में हूं' (क्या व्रत नियम हैं) आदि पर हर समय विचार करता रहे । उनकी विराधना न हो। धर्म की, व्रतों की वृद्धि होती रहती है या नहीं ? व्रत व उनकी भावना के साथ जैसे श्वेत वस्त्र पर दाग न लगे, वैसी सावधानी रखनी चाहिये । रागद्वेष के जोर से शिथिलता या प्रमाद न पावे, अत: विराधना से बचने का ध्यान रखें। जग में समकित या व्रत के सिवाय कुछ भी सार नहीं है। वही हित है, भवांतर में वही साथ आनेवाली संपत्ति है । अन्य सभी [६१] For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122