Book Title: Mukti Ke Path Par
Author(s): Kulchandravijay, Amratlal Modi
Publisher: Progressive Printer

View full book text
Previous | Next

Page 116
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir : नव पदों के दोहे : [यहाँ दिये ये दोहे श्री सिद्धचक्र की आराधना के लिए प्रतिदिन बोले जाते हैं । यहाँ विचारने के लिए उनका अर्थ दिया जाता है । श्रीपालजी के रास में कवि ने ये गाये है । इनमें कथित प्रकार से ध्यान करने से आत्म ऋद्धि की प्राप्ति सरल है |] अरिहंत पद ध्यातो थको, दव्वह गुण पज्जायरे । भेद छेद करी आतमा, अरिहंतरूपी थायरे । १॥ वीर जिनेश्वर उपदिशे, सांभलजो चित्त लाईरे । प्रतम ध्याने आतमा, ऋद्धि मले सवि आईरे ॥ द्रव्य गुण और पर्याय सहित अरिहंत पदका ध्यान करने से ग्रात्मा भेद को तोड़कर स्वयं अरिहंत रूपी बन जाता है || प्रभु महावीर के इस उपदेश को मन में सोचो, सुनो कि आत्मा के ध्यान से सर्वे ऋद्धि (विशेषत: ग्रात्म ऋद्धि ) प्राप्त होती है । [१०३] For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 114 115 116 117 118 119 120 121 122