________________
Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra
www.kobatirth.org
Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir
सांसारिक चीजे दगाखोर हैं । प्रविधि अन्याय से प्राप्त वस्तु कटुफल विपाकी है।
अनीति से प्राप्त सपत्ति तथा भोग बडिशामिश की तरह आत्मा का नाश करते हैं । मच्छीमार मछली को पकड़ने के लिए पानी में जो कांटा डालता है, उस पर मांस का टुकडा लगाता है, उसे बड़िशामिष कहते है । मछली उसे खाते ही कांटा उसके मुहमें फस जाता है और वह पकड ली जाती है, मर जाती है । उसी तरह अनीति प्राप्त संपत्ति में अनीति के चिकने कर्म प्रात्मा को पकड लेते हैं और उसे निस्तेज, मलिन, व अशक्त बना देते हैं ।
__ एवमाह तिलोगबंधू परमकारुणिगे सम्म संबुद्ध भगवं अरिहंतेत्ति । एवं समालोचिन, तदविरुद्ध सु समायारेसु सम्म बट्टिज्जा, भावमंगलमेअं तन्निप्फत्तीए ।
ऐसी बाते तथा प्रात्मा को सुन्दर व सुखी बनाने का मार्ग कौन बताता हैं ? भगवत अरिहत जो तीन लोक के बधु व सच्चे स्नेही हैं, परम
For Private And Personal Use Only