Book Title: Mukti Ke Path Par
Author(s): Kulchandravijay, Amratlal Modi
Publisher: Progressive Printer

View full book text
Previous | Next

Page 51
________________ Shri Mahavir Jain Aradhana Kendra www.kobatirth.org Acharya Shri Kailassagarsuri Gyanmandir दुष्कृत की गहीं व प्रकरण नियम (या चतुः शरण व गाँ) के प्रति मुझे बहुमान पूर्वक रुचि हो । मैं देव और गुरुकी हित शिक्षा व अनुशास्ति की इच्छा करता हूँ। देव और गुरु का मुझे उचित म योग हो, यह भी उनकी कृपा से ही होगा। अत: सतत सयोग के लिए उत्तम प्रार्थना हो । उत्तम वस्तुकी प्रार्थना भी अलभ्य, अमूल्य और अनत उपकारक हैं । उससे हृदय नम्र होकर शुभ अध्यवसाय जाग्रत होते हैं, जिससे मिथ्यात्वादि पाप का नाश होकर मोक्षबीज की प्राप्ति होती है, जो मोक्ष पर्यन्त शुभ कर्म पर परा जीवित व अखन्ड रखता है। मैं देव-गुरु की बहुमान पूर्वक सेवा करने लायक बन्। सेवासे ही सेवक सेव्य की आज्ञा का पात्र बनता है । जिनाज्ञा ही शिव सुन्दरी का संकेत है। मैं ऐसी प्रतिपत्ति वाला - स्वीकार - भक्ति बहुमान और समर्पणवान बनू । इससे उनकी आज्ञाका निरतिचार पालक बन्। समर्पण बिना स पूर्ण स्वीकार असंभव है। इन दो उपायों के सेवन से मैं मोक्ष तथा मोक्षमार्ग का अर्थो (स'विग्न) बनकर यथा शक्ति For Private And Personal Use Only

Loading...

Page Navigation
1 ... 49 50 51 52 53 54 55 56 57 58 59 60 61 62 63 64 65 66 67 68 69 70 71 72 73 74 75 76 77 78 79 80 81 82 83 84 85 86 87 88 89 90 91 92 93 94 95 96 97 98 99 100 101 102 103 104 105 106 107 108 109 110 111 112 113 114 115 116 117 118 119 120 121 122