________________
जोधपुर-राज्य के प्रधान मन्त्री सर डोनाल्ड फील्ड (सी. आइ.ई.)
वक्तव्य। इस विशद और सर्वाङ्ग-पूर्ण इतिहास को ऐसी सफलता के साथ लिखकर प्रस्तुत करने के कारण मैं पण्डित विश्वेश्वरनाथ रेउ को हार्दिक बधाई का अधिकारी समझता हूं।
यह इतिहास, परम्परागत धारणाओं के ऐतिहासिक आधार को ढूंढ निकालने में की गई, लेखक की सावधानतापूर्ण और यथार्थ खोजका स्वयं ही प्रमाण है और साथ ही, अन्य बातों में, वीर राठोड़-वंश पर लगाए गए कलङ्कों का ऐतिहासिक प्रमाणों द्वारा मूलोच्छेदन करने में भी पण्डित विश्वेश्वरनाथ ने पूर्ण सफलता प्राप्त की है ।
लेखक ने उस कार्य को, जिसे जोधपुर-राजकीय इतिहास-कार्यालय के पहले के तीन अधिकारी केवल प्रारम्भ ही कर सके थे, पूरी योग्यता से समाप्त किया है और मेरी सम्मति में उसका इस कार्य को सम्पूर्ण करने में सफल होने के कारण सच्चा गौरव अनुभव करना ठीक ही है ।
उन विद्वानों ने भी, जो इतिहास पर सम्मति देने के पूर्ण अधिकारी हैं, पण्डित विश्वेश्वरनाथ के लिखे इतिहास की सहानुभूति-पूर्ण समालोचना की है और मेरे विचार मे यह इतिहास राजकीय कागज-पत्रों में भी एक अमूल्य वस्तु समझा जायगा । ___ मैं इस संक्षिप्त वक्तव्य को भूमिका के रूप में लिखने में बड़ी प्रसन्नता का अनुभव करता हूं।
डी. एम. फील्ड,
लेफ्टिनेन्ट कर्नल,
चीफ मिनिस्टर, गवर्नमेन्ट प्रॉफ जोधपुर.
(?) Pandit bir beshwar Vath Reu deserves, in my opinion arm congratulations on the accomp'ishment of a detailed and exhaustive History of Marwar. The work aftorde evidence of careful and aucurate research in an etort to discover a historical basis for the facts alleged, and I't. Bist.phwar Nath has, amungst other things, been Euccesful in dispelling C train false ideas which have in the past been promulgated about the trave dynasty of tlie Rathors. He ba: accomplished with marked abiity task that way to tn re than begun by thier of his prudepes ire in the History Department of the Jodhpur state and he can I think claim a legitimate pide in the accomplishment of his task.
Pindit Bisheshwar Sath's History has earned favourable criticism by echolars well qualified to pronounce an opinion on the elbject, and I tbiuk that this history will be & most valuable acquisition to the state recorde. I Lave great pleasure in writing this brief foreword by way of introduction,
D. M..FIELD. .
J.T. COLONEL JODAPUR,
Chief Minister Marchs1939...J.
Gool of Jodhpur.
Shree Sudharmaswami Gyanbhandar-Umara, Surat
www.umaragyanbhandar.com